Education

Top Private Engineering Colleges In India & Average Package, How To Get Admission in These Colleges

आज हम Top Private Engineering Colleges In India के बारे में बात करने वाले हैं। अगर आपका भी इंजीनियरिंग करने का सपना है। तो आप लोग इस आर्टिकल को पढ़ें। इस आर्टिकल में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। बहुत सारे स्टूडेंट के इंजीनियरिंग का सपना जेईई मेंस के एग्जाम के साथ ही टूट जाता है। क्योंकि उसमें अच्छे परसेंटाइल मार्क्स नहीं आ पाते हैं। इसलिए उन छात्र-छात्राओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप जी मैंस की परीक्षा में अच्छा परसेंटाइल नहीं ला पाए हैं और आप अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप भारत के बहुत सारे ऐसे टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है। जिसके माध्यम से आप अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं। 

इन इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करके छात्राएं अच्छे पैकेज प्राप्त किए हैं। भारत के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करने के लिए आपको इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Mains देना अनिवार्य है। इस परीक्षा में आने वाले स्कोर पर सभी इंजीनियरिंग कॉलेज अपना कट ऑफ को रिलीज करती है। और इस कट ऑफ के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला दिया जाता है। लेकिन बहुत सारे उम्मीदवार जेईई मेंस की परीक्षा में अच्छा रैंक नहीं प्राप्त कर पाते हैं। इसलिए उन्हें कॉलेज नहीं मिल पाता है। तो आज हम इसी विषय के बारे में आप लोगों को जानकारी देने वाले हैं कि बिना जेईई मेंस में अच्छा स्कोर लाइव भी आप अच्छे प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग कर सकते हैं। 

Top Private Engineering Colleges In India Highlights

CategoryEducation
TopicTop Engineering Colleges
Name Of ArticleTop Private Engineering Colleges In India
CourseB.Tech
BITS PILANIMode Of Admission : BITSAT

Fees : ₹22 -24 Lakh

DAIICT GANDHINAGARMode Of Admission: JEE Main/GUJCET

Fees : ₹11 -13 Lakh

RV COLLEGE BANGALOREMode Of Admission:  KCET/JEE MAIN/COMEDK

Fees : ₹18 Lakh

VIT VELLOREMode Of Admission: VITEEE

Fees : ₹15-18.5 Lakh

LNMIIT JAIPURMode Of Admission: JEE Main

Fees : 18.5 Lakh

अगर आप इंजीनियरिंग के लिए प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल में पांच ऐसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताने वाले हैं जिसका प्लेसमेंट काफी अच्छा लगता है। इन कॉलेज के एवरेज पैकेज तथा फी स्ट्रक्चर के बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने वाले हैं।

इसके अलावा इन कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कौन सा एग्जाम देना होगा। इसके बारे में भी आप लोगों को डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे। आपको बता दे की बहुत सारे ऐसे कॉलेज है जो एडमिशन के लिए खुद का एग्जाम कंडक्ट करती है और उसे एग्जाम में आने वाले मार्क्स के अनुसार दाखिला दिया जाता है।

1. BITS PILANI

टॉप प्राइवेट कॉलेज में पहले नंबर पर BITS PILANI आता है। यह कॉलेज राजस्थान में 328 एकड़ के केंपस एरिया में बनाया गया है। इस कॉलेज के दाखिला लेने के लिए BITSAT एग्जाम देना होगा। या कॉलेज दाखिला देने के लिए खुद का एग्जामिनेशन कंडक्ट करती है। इस कॉलेज की फीस की अगर बात की जाए तो इसमें 22 से 24 लाख तक फीस चला जाता है। इसकी NIRF Ranking in Engineering 29th है। इस कॉलेज का एवरेज पैकेज 15.6 LPA है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का एवरेज पैकेज 25+ LPA है। तथा की अधिकतम प्लेसमेंट की अगर बात की जाए तो 1.3 करोड़ LPA का है। 

BITS PILANI
Locationराजस्थान
Campus Area328 एकड़
Mode Of AdmissionBITSAT
feesFees : ₹22 -24 Lakh
NIRF Ranking in Engineering  29th
Average Package15.6 LPA
Average Package CSE 25+ LPA
Highest Package 1.3 करोड़ 

2. DAIICT GANDHINAGAR

टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में दूसरे नंबर पर DAIICT GANDHINAGAR आता है। यह गुजरात में 50 एकड़ के केंपस एरिया में फैला हुआ है। इस कॉलेज में दाखिला इन परीक्षाओं (KCET/JEE MAIN/COMEDK) के अनुसार दिया जाता है। इसके फी स्ट्रक्चर की बात करें तो इसका फी 11 से 13 लाख तक जाता है। NIRF Ranking in Engineering 134th है। इस कॉलेज का एवरेज पैकेट 16.6 LPA है। हाईएस्ट पैकेज 1.3 करोड़ का है तथा कंप्यूटर साइंस के एवरेज पैकेज 25+LPA हैं।

DAIICT GANDHINAGAR
Locationगुजरात
Campus Area50 Acres
Mode Of AdmissionKCET/JEE MAIN/COMEDK
feesFees : ₹11 -13 Lakh
NIRF Ranking in Engineering  134th
Average Package16.6 LPA
Average Package CSE 25+ LPA
Highest Package 1.3 करोड़ 

3. RV COLLEGE BANGALORE

तीसरे नंबर पर RV COLLEGE BANGALORE है। यह कर्नाटक में 16.85 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। इसमें दाखिला लेने के लिए JEE Main/GUJCET एग्जाम देना होता है। Fees अगर बात की जाए तो इसका फी 18 लाख तक चला जाता है। NIRF Ranking in Engineering 89th है। एवरेज पैकेज 10.4 LPA तथा हाईएस्ट पैकेज 62 LPA का है।

RV COLLEGE BANGALORE
Locationकर्नाटक
Campus Area16.85 acres
Mode Of AdmissionJEE Main/GUJCET
feesFees : ₹18 Lakh
NIRF Ranking in Engineering  89th
Average Package10.4 LPA
Average Package CSE 14.6 LPA
Highest Package
62 LPA

4. VIT VELLORE

चौथे नंबर पर VIT VELLORE आता है। यह कॉलेज कर्नाटक में स्थित है और 372 लेकर के केंपस एरिया में फैला हुआ है।  इस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए VITEEE का एग्जाम देना होता है। फी कि अगर बात की जाए तो इस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 15 से 18.5 लाख चला जाता होता है। इस कॉलेज का एवरेज पैकेज 8.19 LPA तथा हाईएस्ट पैकेज 1.2 करोड़ है।

VIT VELLORE
Locationकर्नाटक
Campus Area372 acres
Mode Of AdmissionVITEEE
feesFees : ₹15-18.5 Lakh
NIRF Ranking in Engineering  12th
Average Package8.19 LPA
Highest Package
1.2 Cr

5. LNMIIT JAIPUR

पांचवें नंबर पर LNMIIT JAIPUR है। यह कॉलेज राजस्थान में है और 100 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। इस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए JEE Main एग्जाम देना होगा। इसका फी 18.5 लाख तक का है। एवरेज पैकेज 13.65 LPA तथा हाईएस्ट पैकेज 53.87 LPA है।

LNMIIT JAIPUR
Locationराजस्थान
Campus Area100 Acre
Mode Of AdmissionJEE Main
feesFees : ₹18.5 Lakh
Average Package13.65 LPA
Highest Package
53.87 LPA

Top Private Engineering Colleges In Indiaआशा करता हूं कि यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने आप लोगों को सही-सही जानकारी प्रोवाइड किया है। अगर आप बीटेक करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप JEE Main परीक्षा की तैयारी करें। हमारी राय में आप भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई को पूरा करें। हालांकि जो उम्मीदवार हार मान जाते हैं उनके लिए यह टॉप कॉलेज है जहां दाखिला ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें>> JEE Main Safe Score For NITs, Crucial informationfor 2025 Aspirents

Ravi kumar

My name is Ravi Kumar. I update the latest information related to science and technology on this website. If you like to read the latest information related to electronic devices like mobile phones, laptops and automobiles, then you can join us. I have a lot of experience in this field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *