POCO X6 Neo 5G फोन 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। पोको के इस शानदार 5G स्मार्टफोन में आपको 12gb रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा जो की आपको सस्ते दाम में मिल रहा है।
आईए जानते हैं इस फोन में कौन-कौन सा फीचर दिया गया है सबसे पहले आपको बता दें कि त्योहारों का महीना चल रहा है और अक्टूबर नवंबर में स्मार्टफोन पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दिया जाता है अगर आप एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके पास अच्छा समय है इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मीडियाटेक का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो की काफी ज्यादा पावरफुल है।
पोको का यह फोन लांच होने के बाद खूब ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि यह फोन मात्र 12,999 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप 8GB रैम वाला वेरिएंट खरीदने हैं, तो आपको कीमत में और ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिलेगा तीन कलर वेरिएंट में फोन को लांच किया गया है तीनों कलर काफी ज्यादा कर सके जिस कारण से यह फोन खूब ज्यादा बिक रहा है।
POCO X6 Neo 5G Highlight
Modal Name | POCO X6 Neo 5G |
Back Camera | 108MP + 2 MP |
Front Camera | 16 MP |
Display Size | |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 |
Battery | 5000 mAh |
RAM | 12GB |
ROM | 256GB |
Operating System | Android v13 |
Weight | 175 grams |
GPS Type |
GPS, AGPS, GLONASS, GALILEO, BEIDOU |
Audio Jack | 3.5mm |
Network Type | 2G, 3G, 4G, 4G VOLTE, 5G |
Display Type | Full HD+ 120Hz AMOLED Display |
डिस्प्ले की बात करें तो पोको x6 नियो 5G स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच यानी की 16.94 सेमी है फोन का रेजोल्यूशन 2400 * 1080 पिक्सल है कलर डेंसिटी भी काफी अच्छा है और 120Hz एम्युलेट रिफ्रेश रेट दिया गया है। 4K क्वालिटी में वीडियो का मजा ले सकते हैं।
Processor
प्रोसेसर भी काफी तगड़ा दिया गया है लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 के साथ में मीडियाटेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर Dimensity 6080 दिया गया है। अगर आप गेमिंग के लिए या भरी कम जैसे फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए फोन खरीद रहे हैं तो 12gb रैम वाला वेरिएंट खरीदें आपको सस्ते दाम में काफी अच्छा फोन का ऑप्शन मिल रहा है।
Camera
कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छा दिया गया है प्राइमरी कैमरा खास कर ज्यादा पावरफुल है और काफी ज्यादा फीचर दिए गए हैं मेगापिक्सल की बात करें तो 108MP का कैमरा के साथ में 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है।
Battery
पोको कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा दिया है 5000 माह की पावरफुल लिथियम पॉलीमर बैटरी दिया गया है कंपनी 29 घंटा बैटरी बैकअप का दावा करती है साथ में आपको 45 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा चार्ज पर आपको 1 साल का गारंटी दिया जा रहा है। फोन में या किसी भी एसेसरीज में दिक्कत होता है या खराब हो जाता है तो सर्विस सेंटर जाकर बिल्कुल मुफ्त में ठीक करवा सकते हैं।
Price और Offers
इन डिस्पले फिंगरप्रिंट के साथ में आपको ऑडियो जैक का भी ऑप्शन मिलेगा जिससे ब्लूटूथ के साथ हेडफोन भी आप इस्तेमाल कर पाएंगे फ्लिपकार्ट पर आपको 31% का शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है इसके अलावा अगर आप रिटेल दुकान से खरीदते हैं तो ₹1000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
दोस्तों इस आर्टिकल में पोको x6 नियो 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है इस आर्टिकल में दिया गया जानकारी 100% सही है। पब्लिशर इसका दवा नहीं करता है सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है।
इसे भी पढ़ें >>>
- Vivo New Phone With 300MP Camera Vivo V50 Max 5G, 12GB RAM & 512 Storage, Launch Date and Feature & Specification
- 108MP कैमरा के साथ Infinix Note 12 Pro केवल ₹8999 में, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- मात्र ₹6980 में Realme C53 Mobile,108MP कैमरा, 8GB रैम तथा 6.67 इंच का Full HD Plus Display
- Only Rs 8,999 में 5G फोन With 8GB RAM और 256GB ROM, POCO M6 5G Camera 50MP And 5000mAh Battery