Education

JEE Main Safe Score For NITs, Crucial informationfor 2025 Aspirents

नमस्कार अगर आप भी JEE Main प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आप लोगों को जान लेना चाहिए कि JEE Main 2025 परीक्षा के लिए सेफ स्कोर क्या है। बहुत सारे ऐसे छात्र छात्राएं हैं जो कक्षा 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और इसीलिए JEE Main के प्रवेश परीक्षा मैं शामिल होते हैं। ताकि भारत के बेस्ट गवर्नमेंट NIT, IIT, तथा IIIT जैसे कॉलेज में दाखिला ले सकें।

आज के आर्टिकल के माध्यम से हम इसी बात को लेकर आपको जानकारी देने वाले हैं। बहुत सारे स्टूडेंट के मन में यह सवाल आ रहे हैं कि JEE Main में कितने स्कोर एक सब स्कोर माना जाता है। इसके अलावा बहुत सारे ऐसे सवाल है। जिसका जवाब हम आप लोगों को इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

JEE Main प्रवेश परीक्षा एकमात्र ऐसा साधन है जिसके माध्यम से भारत के गवर्नमेंट कॉलेज से इंजीनियरिंग की जा सकती है। कक्षा 12वीं पास करने के बाद JEE Main प्रवेश परीक्षा को दिया जा सकता है और इसके लिए कक्षा 12वीं में काम से कम 75% अंक आना चाहिए। कक्षा 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट होना अनिवार्य है।

अगर आप इस साल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो भी आप JEE Main प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। साल में दो बार परीक्षा का आयोजन होता है। पहला सेशन जनवरी में होती है तथा दूसरा सेशन अप्रैल के महीने में आयोजित कराया जाता है। लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं ताकि वह अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग कर सके।

JEE Main Safe Score For NITs Highlights

CategoryEducation
TopicGood Score
Article NameJEE Main Safe Score For NITs
ExamJEE Main
OrganisationNational Testing Agency (NTA)
Total Marks300 Marks
250+Excellent
180+Very good
120+Good
90Average
Below 90Low

साथियों जानकारी के लिए आपको बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा ही JEE Main प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। JEE Main प्रवेश परीक्षा में कट ऑफ पर होने के बाद आप काउंसलिंग के अनुसार टॉप NIT. IIT तथा IIIT जैसे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। हालांकि आपको बता दे कुछ ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसमें JEE Advanced के मार्क्स के अनुसार ही दाखिला लिया जाता है।

सभी टॉप आईआईटी कॉलेज में अगर आप दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको JEE Main प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद JEE Advanced की परीक्षा देनी होगी जी एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले जी मैन प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है।

Good Score in JEE Mains Out of 300

साथियों अगर आप JEE Main के प्रवेश परीक्षा में आए स्कोर के अनुसार कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको जी मैं में अच्छा स्कोर प्राप्त करना होगा अगर आपके JEE Main प्रवेश परीक्षा में स्कोर 300 अंकों में से 250 अंक से अधिक है तो एक्सीलेंट माना जाएगा।

इसके अलावे अगर आप 300 अंकों में से 180 प्लस लाते हैं तो उसे वेरी गुड माना जाता है। 300 में से 120+ लाने पर अच्छा माना जाता है और अगर आप 90 अंक लाते हैं तो एवरेज माना जाता है और 90 के नीचे को स्कोर माना जाता है।

JEE Main ScoreRemarks
250+ MarksExcellent
180+ MarksVery good
120+ MarksGood
90 MarksAverage
Below 90 MarksLow

इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको अच्छे परसेंटाइल मार्क्स से पास करना होगा अगर आप भारत के टॉप NIT कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपका JEE Main का स्कोर 90 से 98 परसेंटाइल के बीच होना चाहिए।

JEE Main Safe Score For NITs

JEE Main की प्रवेश परीक्षा में अगर आप 90 से 98 परसेंटाइल मार्क्स लेकर आ जाते हैं तो आप भारत के टॉप NITs तथा IIITs में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन अगर आपका स्कोर 90 से 95 के बीच है तो IIITs कॉलेज में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। JEE Main के मार्क्स के अनुसार IITs में भी दाखिला होता है। लेकिन इसके लिए 99 से 100 परसेंटाइल के बीच आना होगा। नीचे इसका विवरण दिया गया है।

IIT Admission Percentile in JEE Main99-100
NIT Admission Percentile in JEE Main90-98
IIIT Admission Percentile in JEE Main90-95
Low Percentilebelow 70

आशा करता हूं कि आप लोगों को जानकारी मिल गया होगा कि टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए JEE Main प्रवेश परीक्षा में मार्क्स कितना होना चाहिए। हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं ताकि वह टॉप गवर्नमेंट कॉलेज से इंजीनियरिंग कर सके। इसके लिए उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जारी किए जाने वाले JEE Main 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।

JEE Main 2025 Eligibility Criteria

2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार कक्षा बारहवीं में पास होने वाले उम्मीदवार को कम से कम 75% अंक कक्षा 12वीं में रहना चाहिए। इसके अलावा वह फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से कक्षा 12वीं पास किया हो। जेईई मेंस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कोई आयु सीमा नहीं होती है। अगर कोई उम्मीदवार कक्षा 12वीं की परीक्षा इस साल देने वाला है तो वह जी मां की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकता है।

इसके अलावे कक्षा 12वीं पास करने के बाद लगातार 3 सालों तक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main के लिए आवेदन कर सकता है। साल में दो बार परीक्षा का आयोजन किया जाता है। पहला सेशन जनवरी में आयोजित किया जाता है तथा दूसरा सेशन अप्रैल के महीने में आयोजित किया जाता है।

JEE Main 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवंबर से शुरू हो जाएगा। अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिस जारी नहीं किया है। पिछले साल के दाता के अनुसार बहुत जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। इसलिए आप अपनी तैयारी को तेज कर दें। जेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा में तीन सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ तीनों सब्जेक्ट में 90 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न तीन अंको के होते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है। 

परीक्षा के पैटर्न के बारे में हम अगले आर्टिकल के माध्यम से आपको डिटेल में जानकारी बताएंगे तब तक आप सभी हमारे इस वेबसाइट के साथ जुड़ जाएं हम आप लोगों को इस वेबसाइट के माध्यम से JEE Main प्रवेश परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में भी अगले आर्टिकल में हम जानकारी देंगे। आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं आप लोगों को अगले आर्टिकल में। 

इसे भी पढ़ें>> Bihar Board Class 12th Time Table 2025 Science, Arts & Commerce Released, Check Bihar Board 12th Date Sheet Here

Ravi kumar

My name is Ravi Kumar. I update the latest information related to science and technology on this website. If you like to read the latest information related to electronic devices like mobile phones, laptops and automobiles, then you can join us. I have a lot of experience in this field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *