Education

JEE Main 2025 Passing Marks, According To JEE Main 2024 Cut Off Data

JEE Main 2025 Passing Marks: नमस्कार JEE Main 2025 में पास होने के लिए कितना परसेंटाइल अंक लाना होगा। इसका अनुमान हम पिछले साल के के JEE Main 2024 कट ऑफ मार्क्स के अनुसार कर सकते हैं। दरअसल JEE Main पासिंग मार्क्स जेईई मेंस का कट ऑफ ही है। जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा के कट ऑफ सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होता है।

जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए कितने परसेंटाइल अंक लाना होगा। इसके बारे में जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से पिछले साल के कट ऑफ परसेंटाइल के बारे में जानकारी दिया है। जिससे आपको यह अनुमान लग जाएगा कि कितने परसेंटाइल अंक लाने पर JEE Main की प्रवेश परीक्षा में पास हो सकते हैं। और JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही JEE एडवांस्ड की परीक्षा के लिए पात्र माने जाते हैं। लगभग 2.5 लाख उम्मीदवारों को JEE एडवांस्ड के लिए योग्य माना जाता है।

JEE Main 2025 Passing Marks Highlights

CategoryEducation
TopicPassing Marks
Name Of ArticleJEE Main 2025 Passing Marks
ExamJEE Main
OrganisationNational Testing Agency
Age LimitNo
JEE Main Regestration DateNovember (Tentative)
JEE Main Regestration Last Date December (Tentative)
JEE Main Exam DateJanuary 2024 – February 2025 (Tentative)
Official Websitejeemain.nta.ac.in

जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा केक कट ऑफ परसेंटाइल के अनुसार आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी तथा अन्य निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। भारत के अधिकांश आईआईटी कॉलेज जी एडवांस्ड के मार्क्स के अनुसार ही दाखिला देती है। इसलिए आईआई प्रवेश परीक्षा के अनुसार आप काउंसलिंग करा कर NIT तथा IIIT जैसे अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

लेकिन अगर आप भारत के टॉप गवर्नमेंट आईआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो उसे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए JEE एडवांस्ड की परीक्षा देनी होती है। JEE एडवांस्ड के लिए हर साल लगभग लड़ाई लाख उम्मीदवार भाग लेते हैं जिसमें से लगभग 80,000 उम्मीदवारों का सिलेक्शन होता है।

JEE Main 2024 Passing Percentile Marks

2024 सेशन के JEE Main प्रवेश परीक्षा में लगभग 14 से 15 लाख स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। साल में दो बार JEE Main प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। अप्रैल सेशन में लगभग 2 लाख स्टूडेंट का नया रजिस्ट्रेशन होता है। JEE Main प्रवेश परीक्षा में पिछले साल सभी श्रेणियां के कट ऑफ परसेंटाइल कितना था। इसके बारे में नीचे जानकारी दिया गया है।

वर्गजेईई मेन कटऑफ 2024
GEN93.2362181
GEN-PwD0.0018700
EWS81.3266412
अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल79.6757881
अनुसूचित जाति60.0923182
अनुसूचित जनजाति46.6975840

पिछले साल की अगर बात करें तो GEN कैटेगरी के उम्मीदवारों का कट ऑफ 93.24 के आसपास गया था। इसी के साथ GEN PWD उम्मीदवारों के कट ऑफ 0.0012, EWS उम्मीदवारों का कट ऑफ 81.3267, ओबीसी एनसीएल का कट ऑफ 79.6758, एससी क्रांतिकारी का कट ऑफ 60.0924 और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का कट ऑफ 46.6976 था।

जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा के कट ऑफ बहुत चीजों पर निर्भर करता है। जैसे की परीक्षा में कितने कैंडिडेट्स ने भाग लिया है। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का लेवल क्या है। तथा सीट जैसे महत्वपूर्ण चीजों पर निर्भर करता है। JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए लगभग अढ़ाई लाख योग्य उम्मीदवार चुने जाते हैं। जिसमें से लगभग 80000 उम्मीदवारों को के एडवांस परीक्षा में पास किया जाता है। सीटों की संख्या के अनुसार ही JEE एडवांस का कट ऑफ मार्क्स परसेंटाइल निर्भर करता है।

JEE Main 2025 Cut Off Marks

अभी JEE Main 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं शुरू किया गया है। इसलिए अभी कट ऑफ के बारे में अनुमान लगाना ठीक नहीं होगा। लेकिन अगर आप पिछले सालों की कट ऑफ के अनुसार जानकारी प्राप्त करना चाहेंगे तो आपको एक ओवर ऑल कट के बारे में जानकारी मिल जाएगा। कि कितने CUT OFF पर JEE Main प्रवेश परीक्षा पास कर सकते हैं।

वर्गजेईई मेन कटऑफ 2025
GENUpdate Soon
GEN-PwDUpdate Soon
EWSUpdate Soon
अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएलUpdate Soon
अनुसूचित जातिUpdate Soon
अनुसूचित जनजातिUpdate Soon

हमने आप लोगों को साल 2024 के कट ऑफ की जानकारी ऊपर टेबल में दिया है। इसके अलावा आपको पिछले कई सालों के कट ऑफ के बारे में जानकारी हम नीचे के टेबल में दे रहे हैं। जेईई मेंस 2025 का कट ऑफ श्रेणी अनुसार रिजल्ट के साथ ही ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।JEE Main 2025 Passing Marksनीचे दिए गए पिछले कई सालों के कट ऑफ का एनालिसिस करें और एक ओवरऑल कट ऑफ के बारे में सोचे कि कितना कट ऑफ इस साल के जी मैं प्रवेश परीक्षा में जा सकता है जैसा कि आपको बता दें कि इस साल लगभग दो से तीन लाख परीक्षार्थी जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा में बढ़ेंगे तो लगभग 16 से 17 लाख छात्र-छात्राएं इस साल जी मैंस प्रवेश परीक्षा देने वाले हैं तो उसे अनुसार से JEE Main का कट ऑफ और ऊपर भागने वाला है।

JEE Main 2023 Cut Off Marks

साल 2023 के JEE Main कट ऑफ की जानकारी श्रेणी अनुसार निम्नलिखित है। पिछले साल के कट ऑफ के अनुसार आप आने वाले परीक्षा के कट ऑफ के बारे में अवलोकन कर सकते हैं।

वर्गजेईई मेन कटऑफ 2024
GEN90.7788642
GEN-PwD0.0013527
EWS75.6229025
OBC-NCL73.6114227
SC51.9776027
ST37.2348772

JEE Main 2022 Cut Off Marks

वर्गजेईई मेन कटऑफ 2022
GEN88.41
GEN-PwD0.003
EWS63.11
OBC-एनसीएल67.01
SC43.08
ST26.78

JEE Main 2021 Cut Off Marks

वर्गजेईई मेन कटऑफ 2021
GEN87.90
GEN-PwD1.01
EWS66.22
OBC-एनसीएल68.02
SC46.88
ST34.67

JEE Main 2020 Cut Off Percentile

वर्गजेईई मेन कटऑफ 2020
GEN87.90
GEN-PwD1.01
EWS66.22
OBC-एनसीएल68.02
SC46.88
ST34.67

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने JEE Main के 2020, 2021, 2022, 2023 तथा 2024 के कट ऑफ के बारे में जानकारी दिया गया है। इस अनुमान से आप आने वाले परीक्षा के लिए भी कट ऑफ के बारे में अनुमान लगा सकते हैं। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा उन उम्मीदवारों के पास शेयर करें जो इस बार जी मैंस प्रवेश परीक्षा मैं शामिल होने जा रहे हैं। 

इस वेबसाइट के माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित कराए जाने वाले सभी एग्जाम से संबंधित अपडेट सबसे पहले सही और सटीक दिया जाता है। इसलिए आप सभी हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से आप लोगों को अपडेट दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें>> BIG Announcement About JEE Main 75% Criteria, Notice For All 2025 Aspirants

Ravi kumar

My name is Ravi Kumar. I update the latest information related to science and technology on this website. If you like to read the latest information related to electronic devices like mobile phones, laptops and automobiles, then you can join us. I have a lot of experience in this field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *